हिंसा के माहौल में हमारी ज़िम्मेदारी
कृष्णमूर्ति अध्ययन शिविर : 1 - 4 दिसम्बर 2016
कृष्णमूर्ति स्टडी सेंटर, वाराणसी


‘‘क्या आप हिंसा के चेहरे को साफ और स्पष्ट रूप से देख सकते हैं - हिंसा का चेहरा जो न केवल आपके बाहर बल्कि भीतर भी है ? जिसका अर्थ होगा कि आप पूरी तरह से हिंसा से मुक्त हैं क्योंकि आपने किसी विचारधारा को नहीं थाम रखा है, जिसके जरिये आपको हिंसा से छुटकारा मिलने जा रहा है। इसके लिए बहुत गहरे ध्यान की आवश्यकता है, न कि आपकी शाब्दिक सहमति या असहमति मात्र की।’’
- जे. कृष्णमूर्ति, ज्ञात से मुक्ति
कृष्णमूर्ति अध्ययन केंद्र, वाराणसी द्वारा 1 से 4 दिसम्बर तक हिंदी में होने वाले अध्ययन शिविर में आप आमंत्रित हैं। इस शिविर का उद्देश्य है जे. कृष्णमूर्ति की शिक्षाओं के संदर्भ में हमारे दैनिक जीवन के संबंधों से जुड़े बुनियादी सवालों को रखना और उनकी जांच-पड़ताल करना। गंगा नदी के किनारे प्रकृति के ख़ामोश एवं ख़ूबसूरत माहौल में होने वाले इस सम्मेलन में वे सभी व्यक्ति, शिक्षक, युवा एवं विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जिनकी इन मूलभूत सवालों के बारे में सीखने-समझने में दिलचस्पी है।
शिविर की शुरुआत ब्रहस्पतिवार, 1 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से होगी तथा समापन रविवार, 4 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे होगा। सहभागी 30 नवंबर को राजघाट पहुंच सकते हैं तथा 4 नवंबर को लंच के बाद वापस जा सकते हैं। शिविर में भाग लेने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। शिविर में भाग लेने का कुल शुल्क 3000 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसमें रहने की व्यवस्था, भोजन एवं गैदिरंग में भाग लेने का शुल्क शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये की नान-रिफंडेबल राशि भेजना अनिवार्य है। बाकी का शुल्क यहां पहुंचने पर जमा किया जा सकता है। यदि आप शिविर से पहले या बाद में अतरिक्त शुल्क पर रुकना चाहते हैं तो हमें पहले से लिखकर अपनी बुकिंग सुनिश्चित करा लें। रजिस्ट्रेशन फीस आप हमारे बैंक एकाउंट में जमा कर सकते हैं या आनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हैं। बैंक खाते का विवरण इस प्रकार हैः

Axis Bank Saving Account No. : 287010100094027,
Account Name: KFI STUDY CENTRE,
BRANCH Name: SIGRA, Varanasi,
IFSC Code: UTIB0000287


संपर्क:
कृष्णमूर्ति स्टडी सेंटर
कृष्णमूर्ति फाउंडेशन इंडिया, राजघाट फोर्ट, वाराणसी 221001 .
ईमेल:kcentrevns@gmail.com
फोन: 0542-2441289, 2440326