Excerpts in General
The Still MindAnd it is only a very still mind not a disciplined mind, that has understood and therefore is free. It is only that still mind that can know what is creation. Because the word God has been spoiled... शांत व स्थिर मनअनुशासनबद्ध मन नहीं बल्कि केवल शांत मन ही समझ पता है, और इसीलिए वह मुक्त हो रहता है | केवल ऐसा शांत मन ही जान सकता है की सृजन क्या होता है, क्योंकि 'ईश्वर' शब्द तो विकृत किया जा चुका है | Meditation Means to Pay AttentionNot to seek any form of psychological security, any form of gratification, requires investigation, constant watchfulness to see how the mind operates, and surely that is meditation, is it not? ध्यान का अर्थ है अवधानकिसी भी प्रकार की मनोवैज्ञानिक सुरक्षा की, किसी भी तरह के तुष्टीकरण की चाहना न हो, इसके लिए दरकार होती है मन कैसे काम करता है इसका गहन अवलोकन करने की, सतत सजगता की; और निश्चित ही यही ध्यान है, है न? Truth; God; DeathDeath awaits each one of us, whether we like it or not. You may be a high government official with titles, wealth, position, and a red carpet, but there is this inevitable thing at the end of it. So what do we mean by death? सत्य, ईश्वर, मृत्युहम चाहें या न चाहें, मृत्यु सदैव हमारी प्रतीक्षा में रहती है | आप भले ही अनेक उपाधियों से अलंकृत कोई उच्च सरकारी अधिकारी हों या धन-संपदा, प्रतिष्टा, मान-सम्मान से विभूषित कोई व्यक्ति हों, परंतु सब के अंतिम छोर पर यह अपरिहार्य मृत्यु उपस्थित रहती है | तो, मृत्यु से हमारा अभिप्राय क्या है? Love Cannot Be Thought AboutYou can think about a person whom you love, but you can-not think about love. Love cannot be thought about; though you may identify yourself with a person, a country, a church, the moment you think about love, it is not love—it is merely mentation... प्रेम के विषय में सोचा नहीं जा सकताआप उस व्यक्ति के बारे में सोच सकते हैं जिसे आप प्रेम करते हैं, परंतु आप प्रेम के बारे में नहीं सोच सकते | प्रेम को सोचा नहीं जा सकता | भले ही किसी व्यक्ति, किसी देश, किसी पूजास्थल के साथ आप अभिन्नभाव रखते हों, परंतु जिस पल आप प्रेम के बारे में सोचते हैं वह प्रेम होता ही नहीं है -- वह तो केवल एक मानसिक प्रक्रिया होती है... Nature and EarthSir, I do not know if you have discovered your relationship with nature. There is no "right" relationship, there is only the understanding of relationship. Right relationship implies the mere acceptance of a formula, as does right thought. प्रकृति और पृथ्वीमहोदय, मुझे नहीं मालूम की आप प्रकृति से अपना संबंध जान पाए है या नहीं | 'सही' संबंध जैसी कोई चीज़ नहीं होती, होती है केवल संबंध की समझ | सही संबंध में किसी पूर्वनिर्धारित सूत्र के यथावत स्वीकार किया जाना निहित रहता है -- सही विचार ही तरह | |